मदर्स डे पर जन मानव उत्थान 

समिति द्वारा सेनेट्री पैड का वितरण



गाजियाबाद विजय नगर की मलिन बस्तियों में जाकर आज जन मानव उत्थान समिति की महत्वपूर्ण योजना   *स्वस्थ महिला स्वच्छ भारत* के तहत मदर्स डे के अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष पैड वुमन हिमांशी शर्मा के नेतृत्व में संस्था की महिला कार्यकर्ताओं ने सेनेट्री पैड का वितरण किया व  केक काटकर खुशियां मनाई और सभी को स्वस्थ व स्वच्छ रहने की जानकारी के साथ साथ सैकड़ो महिलाओं व बेटियों को जागरूक किया    ।



इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष पैड वुमन हिमांशी शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था पिछले 10 सालों में संस्था की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत स्वस्थ बेटियां महा अभियान के तहत अभी तक हजारों बेटियो को अवेयर कर चुके हैं एवं उन सभी को जरूरत के अनुसार सेनेट्री पैड का वितरण किया गया है । 





मदर्स डे के अवसर पर सभी महिलाओं एवं बेटियों को यौन रोगों के बारे में एवं उनके बचाव के बारे में जागरूक किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार महावारी के दौरान संक्रमण से हजारों बेटियों को जान से हाथ धोना पड़ता है हमारी कोशिश होगी के संक्रमण रोगों से होने वाले मौत का आंकड़ा बहुत कम कर सके ।

इस अवसर पर उपस्थित रही 

राबिया 

साधना सिंह 

नीतू सिंह 

सुमन सिंह 

शकुंतला रानी 

देवकी चौधरी 

💐💐💐💐💐💐💐💐💐💐

Comments

Popular posts from this blog

*शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है आगे बढ़ने के लिए शिक्षा जरूरी है डॉ निधि वर्मा सी ई ओ एन ई सी*

गाजियाबाद की मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता शैली सेठी द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस