वार्ड 10 की प्रत्यासी ने किया जन संपर्क




 जहां एक तरफ सफाई को लेकर बड़ी-बड़ी बातें होती हैं वहीं दूसरी तरफ इस बार सभी पार्टियों ने एक सोच समझकर गिने-चुनें प्रत्याशियों को मौका दिया और कुछ प्रत्याशियों को दोबारा भी मौका दिया गया इस बार किसकी बनेगी सरकार तय करेगी जनता की सरकार नगर निगम के चुनाव की बात आती हैं तो कहीं ना कहीं साफ-सफाई को लेकर भी बात आती हैं इस बार वार्ड 4 की पूर्व प्रत्याशी लक्ष्मी कोरी जी को वार्ड 10 का प्रत्याशी के रूप में सीट दी हैं और अपनी जनता से यही अपील हैं की आप सभी अपना वोट स्वयं डालें और वोट जरूर डालें इसी बात को लेकर के वार्ड 10 की प्रत्याशी लक्ष्मी पोहरी जी ने अपनी पूरी मेहनत झोंक दी और जनता से घर घर जाकर की अपील की हम आपके वार्ड को गंदगी मुक्त के रूप में देखना चाहते हैं आप सभी अपना आशीर्वाद प्रदान करें आज सुबह 7:00 अपने वार्ड 10 निजी कार्यालय से जनसभा के रूप में परशुराम वाटिका मानसरोवर अपार्टमेंट एल्डो रोड लीला पैलेस खलासी लाइन में की अपील इस दौरान उपस्थिति में मानसी बनर्जी ओम जी वाजपेई जी लक्ष्मी कोरी जी कबीर सिंह जी अन्य लोग उपस्थित रहे और कहीं ना कहीं इस बात से जनता खुश हैं और जनता ने कहीं ना कहीं अपना मन बना लिया हैं की  हम अपना प्रत्याशी कुछ चुनेंगे आप सभी से आग्रह की अपना वोट स्वयं डालें वोट किसी को दें वोट जरूर डालें                  *कानपुर से टाइगर पासवान की ख़ास रिपोर्टर*




Comments

Popular posts from this blog