सेवानिवृत डिप्टी एसपी ने 4 स्वर्ण पदक जीतकर किया जिले का नाम रोशन।

 

महामाया स्टेडियम में जिला मास्टर एथलीट एसोसिएशन की ओर से प्रथम जिला स्तरीय मास्टर ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की गई ।


जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के करीब 250 दिग्गजों ने हिस्सा लिया।

इसमें कई बुजुर्गों ने भी अपनी प्रतिभा दिखा कर अपने से कम उम्र वाले खिलाड़ियों को पछाड़कर नाम रोशन किया।

उत्तर प्रदेश पुलिस से सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी बृजभान शर्मा ने चार स्वर्ण पदक जीतकर गाजियाबाद जिले का नाम एक बार फिर से रोशन किया है।

बृजभान शर्मा ने शॉटपुट थ्रो, डिस्कस थ्रो,जैवलिन थ्रो एवं हैमर में स्वर्ण पदक जीते।


बृजभान शर्मा ने 65 से 70 वर्ष की कैटेगरी में यह चार स्वर्ण पदक जीते हैं।

इसके अलावा गाजियाबाद के 80 वर्षीय हरवीर सिंह, मेरठ के 70 वर्षीय रामपाल सिंह ने भी स्वर्ण पदक जीता।

गाजियाबाद के 35 वर्षीय धावक सत्य यादव ने पांच आयु वर्गों में पांच स्वर्ण पदक जीतकर चैंपियनशिप ऑफ चैंपियन का खिताब अपने नाम किया।

महिलाओं में स्वर्ण पदक का किताब गाजियाबाद की रिचा सूद ने हासिल किया है।

पदक विजेता खिलाड़ी अमेठी में होने वाली मास्टर्स स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।

Comments

Popular posts from this blog