तरंग क्लब द्वारा आयोजित करवा चौथ एवं दिवाली एग्जीबिशन

 

मिलन बैंकट कवि नगर में हुआ इस एग्जीबिशन में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और एक ही छत के नीचे उनको दीपावली करवा चौथ फेस्टिवल से संबंधित सभी सामान उपलब्ध था

महिलाओं में उत्साह देखा गया एग्जीबिशन में 50 से ज्यादा स्टॉल लगे हुए थे एग्जीबिशन आयोजन वालों एवं समाजसेवी प्रेम प्रकाश चीनी ने मुख्य अतिथि मेयर श्रीमती आशा शर्मा का भी स्वागत किया आशा शर्मा इस एग्जिबिशन में अच्छी तादाद में खरीदारी करी करवा चौथ और दिवाली से संबंधित उन्होंने कहा महिलाओं का त्यौहार करवा चौथ पर वह सभी महिलाओं को शुभकामनाएं देती हैं और आगामी दीपावली सभी का तयोहार कुशल मंगल हो एग्जीबिशन की तरफ से फ्री में डिजाइनर मेहंदी भी लगाई गई आयोजन कर्ताओं ने एग्जीबिशन में आने वालों का शुक्रिया अदा किया आयोजन करता चारू गुप्ता रुचि गर्ग थे उनको सहयोग देने वाले समाजसेवी प्रेम प्रकाश चीनी थे

Comments

Popular posts from this blog

*शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है आगे बढ़ने के लिए शिक्षा जरूरी है डॉ निधि वर्मा सी ई ओ एन ई सी*

गाजियाबाद की मशहूर सामाजिक कार्यकर्ता शैली सेठी द्वारा मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस