Corona Vaccination: Mashoor Mr.Haryana Bollywood Artist Fashion Model Deep Singh Chaudhary ने सुबह-सुबह CIVIL HOSPITAL में लगवाई कोरोना वैक्सीन, सभी लोगों से की अपील भारत को कोरोनो मुक्त बनाये।




कोरोना के विरूद्ध वैक्सीन युद्ध  सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों में भी इसके इंतजाम किए गए हैं।

देशभर में टीकाकरण अभीयान तेजी से चलाया जा रहा हैा  इस चरण में ज्यादा से  ज्यादा लोगो को  टीकाकरण किया जा रहा है। इसी बीच मिस्टर हरियाणा दीप सिंह चौधरी ने वैक्सीन की पहली डोज ली वे खुद सुबह-सुबह अपने दोस्त बृजेन्द्र  के साथ  हरियांणा के  Civil Hospital.

अस्पताल पहुंचे और कोरोना का टीका लगवाया। उन्होंने यह भी बताया की उनका निजी कार्यो के वजह से व शूटिंग व अग्रिम प्रोजेक्टBollywood big celebrity Programme   North India's Got Talent  की वजह से देरी हुई ,  दीप सिंह चौधरी ने लोगों से भी कोरोना का टीका लगवाने की अपील की व सार्वजनिक स्थलों पर मास्क व बचाव के नियमों का पालन करने की भी अपील की है।साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भी वैक्सिनेशन की फ़ोटो शेयर करके कहा, 'मेने  Civil Hospital . में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली है । उन्होने सभी डॉक्टर के साथ साथ पुलिस ,अोर  प्रशासन की भी  प्रशंसा  करते हुये कहा कि कैसे ईन सभी ने कोरोना के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने के लिए ईस  समय में अपना भरपुर  सहयोग किया है। मैं उन सभी से अपील करता हूं, जो वैक्सीन लेने के योग्य हैं, वे वक्सीन लगवाये ,और  साथ आएं, सभी लोग मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाएंगे।'





Comments

Popular posts from this blog