*वृद्ध आश्रम में खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम*

 




जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा व पदाधिकारियो ने द्वारका दिल्ली में वृद्ध आश्रम में खाद्य सामग्री वितरण की




आज जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष
हिमांशी शर्मा के नेतृत्व में संस्था के पदाधिकारियों ने द्वारका में स्थित देवी संस्था वृद्ध आश्रम में जा कर 124 वृद्ध बुजुर्ग महिला व पुरुषों को खाद्य व स्वास्थ्य सामग्री का वितरण किया एवं उनकी  परेशानीयो को सुन उनको दूर करने का कार्य किया
इस अवसर पर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा व सभी पदाधिकारियों ने आश्रम की संचालिका से मिल बुजुर्गों के खान पान व उनकी दवाइयों के समस्याओं को दूर करने के लिए समय समय पर आश्रम में कैम्प लगाने की अनुमति ली 






इस अवसर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों को दवाइयां ,कपड़े व हाइजेनिक के प्रोडक्ट्स की बहुत जरूरत है  हमारी संस्था जन मानव उत्थान समिति की कोशिश होगी कि हम सब मिल कर इस आश्रम को गोद लेकर इसमे सुविधाओं के लिए व्यवस्था करेगे ही साथ में हम ओर हमारी संस्था सभी समाजसेवीयो व सरकार से मांग करेगी कि इस आश्रम में बुजुर्गों के लिए सभी व्यवस्था  स्थापित करने के इस कार्य में सहयोग करेगे । 






*इस अवसर पर उपस्थित रहे*
कविता माथुर, कुष्मलता, अमित शर्मा खुशी शर्मा, राहुल,मनोज, मोनू शर्मा ,बबिता चौधरी ,नीतू सिंह, प्रेम पाल सिंह ,एस पी सिंह आदि






Comments

Popular posts from this blog