शिक्षा जीवन में आगे बढ़ने और विकास का एक अनिवार्य पहलू है। इसके बिना किसी देश के विकास के लिए एक उत्कृष्टता की संभावना बहुत कम है। शिक्षा चरित्र निर्माण के साथ-साथ लोगों के व्यक्तित्व को आकार देने में एक आवश्यक भूमिका निभाती है। समाज के सभी लोगों को, युवाओं को शिक्षा के अधिकार का हकदार होना चाहिए। क्योंकि युवाओं को शिक्षित करके ही एक देश अपने भविष्य के विकास और प्रगति को सुनिश्चित कर सकता है। शिक्षा हमारे इतिहास, संस्कृति और हमारे अतीत के बारे में जानने में हमारी मदद करती है। समाज में सभी को जीवन में शिक्षा की आवश्यकता और उद्देश्य को समझना चाहिए।इस प्रकार एक ऐसे देश के लिए जो नए और युवा दिमाग से भरा है, शिक्षा आवश्यक है। हर व्यक्ति सोचने और न्याय करने की अपनी क्षमता के साथ पैदा होता है। शिक्षा के माध्यम से ही हम अपनी प्रतिभा को पहचान पाते हैं और लागू करने और अमल में लाने के बारे में सीखते हैं। हमारे देश के युवा उचित शिक्षा के साथ अच्छे विचार और व्यवहार से अभिनव लहर ला सकते हैं। इसलिए, भारत के विकास के लिए भारतीय युवाओं के पास खुद को सीखने और शिक्षित करने के लिए पर्याप्त संसाधन होन...
जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने अपने जन्मदिन के अवसर पर महिलाओं व बेटियो को स्वास्थ्य के प्रति सेनेटरी पैड एवं खाद्य सामग्री बाटकर जागरूक किया । इस अवसर पर बच्चों को बिस्किट चिप्स व कपड़े देकर उनके साथ बाल्मीकि बस्ती पटेल नगर गाजियाबाद में अपना जन्मदिन मनाया ।
जन मानव उत्थान सीमित ((NGO) द्वारा मीरापुर मेरठ मे सेकड़ो बेटियो व महिलाओ को वितरण किए सेनेट्री पैड व दवाईया । आज ग्राम कैथोड़ा मीरपुर मेरठ में कैम्प लगाकर महिलाओं व बेटियो को महावारी के बढ़ते रोगों पर जागरूक किया और सैनेटरी पैड व दवाईया भी महिलाओं बेटियो को मुफ्त वितरित किये । इस अवसर पर सेकड़ो महिलाओ व बेटियो ने आकर इस अवसर का लाभ उठाया । जन मानव उत्थान सीमित की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांसी शर्मा ने बताया कि आज के इस दौर में महिलाओं को जागरूक होना बहुत ही जरूरी हैं। इसी के तहत अभी तक हमारी संस्था देश के विभिन्न क्षेत्रों मे सेकड़ो महिला व बेटियो को महावारी के कारण व बचाओ पर जागरूक कर चुकी है हजारो जरूरतमंद बेटियो व महिलाओ को फ्री सेनेट्री पैड व दवाईया वितरण कर चुके है। कार्यक्रम सयोजक कमलजीत सिंह ने कहा कि संस्था का कार्य सराहनीय रहा उम्मीद से ज्यादा इस संस्था ने कार्य किया हम और हमारी पूरी टीम इस संस्था व संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा जी के आभारी है जो इतना अच्छा कार्यक्रम पूरे देश मे कर रही है। इस अवसर पर महिला रोग विशेषज्ञ डॉ नीत...
Comments
Post a Comment