*मासिक स्वच्छता दिवस पर जन मानव उत्थान समिति द्वारा महिलाओं को किया सेनेटरी पैड देकर जागरूक*
गाजियाबाद गुलधर रेलवे स्टेशन के सामने की मलिन बस्तियों में जाकर समिति के सदस्यों में आज जन मानव उत्थान समिति की महत्वपूर्ण योजना *स्वस्थ महिला स्वच्छ भारत* के तहत मासिक स्वच्छता दिवस के अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष पैड वुमन हिमांशी शर्मा के नेतृत्व में संस्था की महिला कार्यकर्ताओं ने सैकड़ो महलाओ वी बेटियो को सेनेट्री पैड का वितरण किया और सभी को स्वस्थ व स्वच्छ रहने की जानकारी के साथ साथ सैकड़ो महिलाओं व बेटियों को जागरूक किया ।
इस अवसर पर संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष पैड वुमन हिमांशी शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था पिछले 10 सालों में संस्था की महत्वपूर्ण योजना स्वच्छ भारत स्वस्थ बेटियां महा अभियान के तहत अभी तक हजारों बेटियो को अवेयर कर चुके हैं एवं उन सभी को जरूरत के अनुसार सेनेट्री पैड का वितरण किया गया है ।
इस अवसर पर सभी महिलाओं एवं बेटियों को यौन रोगों के बारे में एवं उनके बचाव के बारे में जागरूक किया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि एक अनुमान के अनुसार महावारी के दौरान संक्रमण से हजारों बेटियों को जान से हाथ धोना पड़ता है हमारी कोशिश होगी के संक्रमण रोगों से होने वाले मौत का आंकड़ा बहुत कम कर सके । कार्यक्रम में मुख्य सहयोग समाजसेवी सुरविंदर का रहा
इस अवसर पर उपस्थित रही
राबिया
साधना सिंह
नीतू सिंह
सुमन सिंह
शकुंतला रानी
देवकी चौधरी
Comments
Post a Comment