जन मानव उत्थान सीमित ((NGO) द्वारा मीरापुर मेरठ मे सेकड़ो बेटियो व महिलाओ को वितरण किए सेनेट्री पैड व दवाईया । 

आज ग्राम कैथोड़ा मीरपुर मेरठ में कैम्प लगाकर महिलाओं व बेटियो को महावारी के बढ़ते रोगों पर जागरूक किया और सैनेटरी पैड व दवाईया भी महिलाओं बेटियो को मुफ्त वितरित किये । 

इस अवसर पर सेकड़ो महिलाओ व बेटियो ने आकर इस अवसर का लाभ उठाया । 



जन मानव उत्थान सीमित की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांसी शर्मा ने बताया कि आज के इस दौर में महिलाओं को जागरूक होना बहुत ही जरूरी हैं। इसी के तहत अभी तक हमारी संस्था देश के विभिन्न क्षेत्रों मे सेकड़ो महिला व बेटियो को महावारी के कारण व बचाओ पर जागरूक कर चुकी है हजारो जरूरतमंद बेटियो व महिलाओ को फ्री सेनेट्री पैड व दवाईया वितरण कर चुके है।

कार्यक्रम सयोजक कमलजीत सिंह ने कहा कि संस्था का कार्य सराहनीय रहा उम्मीद से ज्यादा इस संस्था ने कार्य किया हम और हमारी पूरी टीम इस संस्था व संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा जी के आभारी है जो इतना अच्छा कार्यक्रम पूरे देश मे कर रही है। 

 इस अवसर पर महिला रोग विशेषज्ञ डॉ नीतू चौधरी ने महिलाओं की जांच करके उनके रोगों के बारे मे बताया व उनका उपचार भी किया 

इस अवसर पर उपस्थित रहे

  हिमांशी शर्मा, dr नीतू सिंह ,साधना सिंह अहलावत, ऋतु शर्मा ,डॉ राविया खान ,कोमल रानी इत्यादि ने केम्प में योग दान दिया।

Comments

Popular posts from this blog