रश्मिरथी कलावृंद की ओर से "रंग वीथिका" स्टूडियो में  एकल नाट्य समारोह "आयाम"

का आयोजन किया गया। प्रथम प्रस्तुति निर्मलवर्मा रचित " डेढ़ इंच ऊपर" जिसे निशांत भारती ने निर्देशित व मंचित किया। दूसरी प्रस्तुति चिरंजीत सक्सेना रचित "जिंदगी जिंदादिली का नाम है" जिसे जितेंद्र कुमार ने निर्देशित व मंचित किया। दोनों ही प्रस्तुतियाँ ने दर्शकों की भूरी-2 प्रशंसा पायी। जहां पहली कहानी का नायक जिंदगी के थपेड़ों से बोझिल हो चुका इंसान है वहीं दूसरी कहानी का नायक जीवन के 70 वें  दशक में जीवन्तता का साक्षात प्रमाण है। इस तरह दोनों कहानी इस नाट्य समारोह के नाम"आयाम" को जिंदगी के दो विभिन्न आयामों को दर्शा कर सार्थक कर देती हैं। गाज़ियाबाद रंगमंच के ये दो सितारे अपने अभिनय से गाज़ियाबाद रंगमंच को एक उच्चस्तरीय आयाम की ओर अग्रसर करते दिखे। "मंच परे" योगेश,दीप,अंजलि,प्रतिभा, मनीष,विशाल व आदर्श का सहयोग सराहनीय रहा।इस अवसर पर रश्मिरथी कलावृंद संस्था के संरक्षक  प्रेम प्रकाश चीनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सुधीर राणा ,डॉ संजय ,सजन कुमार चौधरी जैसे वरिष्ठ रंगकर्मीयों की उपस्थित प्रेरणादायक रही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मनीषा शर्मा ने किया ।



 

Comments

Popular posts from this blog