
जन मानव उत्थान समिति द्वारा वृद्ध आश्रम दुहाई मे खाद्य सामग्री वितरण एवम मेडिकल कैम्प कार्यक्रम सम्पन न मानव उत्थान समिति द्वारा वृद्ध आश्रम दुहाई मे 100 से अधिक वृद्धजनो को खाद्य सामग्री एवम स्वास्थ्य के प्रति जन जागरुकता अभियान के तहत मेडिकल कैम्प का कार्यक्रम किया गया । यह कार्यक्रम राजकीय वृद्ध आश्रम दुहाई गाजियाबाद मे किया गया इस कार्यक्रम मे सेकड़ो वृद्ध महिला व वृद्धों का मेडिकल चेकअप किया गया व उन सभी जरुरंतमंद वृद्धजनो को फ्री दवाईया व खाद्य सामग्री व फल बिस्किट आदि वितरण किया गया इस अवसर पर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने कहा की इस जीवन मे वृद्धजनो की सेवा ही सच्ची सेवा है। आज हमें और हमारी संस्था के सभी सदस्यों को श्रादो मे जो सेवा करने का अवसर मिला है । हम सभी प्रफुल्लित है और हमारी संस्था के सदस्यों की कोशिश होगी कि हम हर जरूरतमंद वृद्धजनों की सेवा में अपना जीवन वियापन करें और उन्हें अनेक रोगों से बचा सके । हम और हमारी संस्था महिलाओं और बेटियों पर स्वच्छता पर जनजागरूकता ...