
22 मई गाजियाबाद जन मानव उत्थान समिति व डी एस ऐजुकेशन ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन डासना मसूरी गाजियाबाद द्वारा फ्री पैड का वितरण किया गया । जन मानव उत्थान समिति एवं डीएस एजुकेशन ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन डासना मसूरी द्वारा कॉलेज कैंपस में कॉलेज की छात्राओं को स्वच्छ बेटियां स्वस्थ बेटियां महा अभियान के तहत फ्री सेनेटरी पैड का वितरण किया इस अवसर पर लगभग कॉलेज की डेढ़ सौ बेटियों को उन दिनों के बारे में जागरूक किया गया और सभी को सेनेटरी पैड का वितरण किया इस अवसर पर जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बेटियां अब कमजोर नहीं भारत की बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही है हमे गर्व है कि देश की बेटियां मजबूत हो रही है हम और हमारी संस्था की कोशिश होगी कि संस्था देश में उन तमाम बेटियों को जागरूक करें जिन्हें हमारी जरूरत है । इस अवसर पर डी एस ग्रुप के चेयरमैंन डॉ देवेंद्र सिंह ने कहा कि हमारे कालेज में एजुकेशन के साथ साथ हर क्षेत्र में बेटियो मजबूत करने के लिए अभियान चलाया जाता है समय-समय पर बेटियों को अनेक एक्टिविटीज में दक्ष किया ...