परिवार परामर्श केंद्र द्वारा किया गया परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन।



14 सितम्बर 2022
गाजियाबाद। लोहिया नगर स्थित परिवार परामर्श केंद्र पर पुलिस अधीक्षक अपराध एवं क्षेत्राधिकारी अपराध के निर्देशन पर परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पिछले माह में कराए गए समझौते वाले सभी जोड़ों को आमंत्रित किया गया था। जिसमें से बारिश के कारण कुछ ही जोड़े उपस्थित हो सके। उन सभी से उनके वैवाहिक जीवन में कुशलता की जानकारी ली गई । सभी ने अपने जीवन को खुशहाल एवं पहले से बेहतर बताया सभी उपस्थित अधिकारीगण, काउंसलर एवं कर्मचारी गण ने उनकी लंबी उम्र की कामना की। 
इस कार्यक्रम के पश्चात केंद्र प्रभारी ने सभी काउंसलर उप निरीक्षक एवं कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में केंद्र पर होने वाली समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया गया। तथा सभी काउंसलर द्वारा बेहतर कार्य करने के लिए सुझाव मांगे गए। प्रभारी महोदय द्वारा सभी समस्याओं का जल्द ही निदान करवाने का आश्वासन दिया तथा भविष्य में परिवार मिलन कार्यक्रम को धूमधाम से मनाने के लिए जानकारी दी।
उक्त कार्यक्रम में केंद्र प्रभारी नेहा चौहान  काउंसलर  गार्गी त्यागी , भारती गर्ग ,  आफताब नाज, ज्योति गुप्ता, सुनील कुमार  सूरी, संजय शर्मा,उप निरीक्षक सीमा मलान, बबीता शर्मा, बबीता यादव एवं अनीता, रविंद्र कौर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत सभी उपस्थित लोगों के लिए सुक्ष्म जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।

Comments

Popular posts from this blog