स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हिंदी भवन लोहिया नगर में श्री बाँके बिहारी परिवार द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल विधायक अतुल गर्ग  राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल जी एम एल सी दिनेश गोयल  विधायक अजीतपाल त्यागी महापौर आशा शर्मा सुधीर कृष्ण महाराज जी आदि की उपस्थिति रही।


कविसम्मेलन की अध्यक्षता देश के प्रख्यात कवि हरिओम पंवार  ने की तथा देश के सुप्रसिद्ध कवि अनिल अग्रवंशी  सौरभ जैन सुमन जी रुचि चतुर्वेदी जी शिखा दीप्ति  पीयूष मालवीय  दीपाली जैन जिया  अंकित चहल आदि ने देशभक्ति की रचनाओं से परिपूर्ण काव्यपाठ किया। मंच का कुशल संचालन हास्य कवि कुशल कुशवाहा ने किया ।

कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय कवि अनिल अग्रवंशी को ग़ाज़ियाबाद रत्न सम्मान से एवं रुचि चतुर्वेदी को दुर्गा भाभी सम्मान एवं कुशल कुशवाहा को साहित्य सारथी सम्मान से सम्मनित किया गया।  

श्री बाँके बिहारी परिवार के संस्थापक मनमोहन मित्तल ने एवं संस्था के पदाधिकारी अवधेश मित्तल  बी एन अग्रवाल जी मनीष क्षितिज मिश्रा आयुष उपाध्याय  प्रेम प्रकाश चीनी  ने सभी का आभार व्यक्त क़िया।

Comments

Popular posts from this blog