आज एडीए फाउंडेशन स्टूडियो नेहरू नगर गाजियाबाद में सौरभ सिंह सिमरन एस्ट्रोलॉजर हिना शर्मा द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित कराया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नित्य गेम्स रैम वॉक और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में कई महिलाओं कई महिलाएं विजई रही आर्ची स्वाति ने मंच संचालन कर सबका मन मोह लिया एस्ट्रोलॉजर हिना शर्मा ने ने हरियाली तीज का महत्व बताते हुए कहा कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती जी का पूर्ण विवाह हुआ था जिसके लिए माता पार्वती जी 108 वर्ष तक तपस्या तपस्या की इस दिन महिलाओं को सोलह सिंगार कर भगवान शिव पार्वती जी का व्रत व पूजन पूजन कर बायना निकालकर अपनी पूजनीय को देकर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए इससे उन्हें अखंड सौभाग्यवती होने का सौभाग्य प्राप्त होता है तथा अविवाहित युवतियों को सही सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है डॉक्टर पूनम शर्मा डॉक्टर पूनम सिसोदिया डॉक्टर आंचल प्रियंका ठाकुर निर्णायक मंडल में रही कार्यक्रम में प्रकृति कपूर वर्षा अनामिका नीरू सूरी गीत वशिष्ठ आयुषी अंजू शर्मा की प्रस्तुति उत्तम रही अभिलाषा सीमा कुशवाहा डॉक्टर कनिका सुमन सुमन यादव खुशी का नीरू सूरी साधना जी कनिका मुख्य रूप से रही
*ग़ाज़ियाबाद का सितारा ध्रुव शर्मा अपने नाम को सार्थक करते हुए*
सेंट टेरेसा स्कूल, इंदिरापुरम के छात्र ध्रुव शर्मा ने 45th नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप मे कांस्य पदक जीतकर ग़ाज़ियाबाद जिले का नाम रोशन किया । ये चैंपियनशिप जनवरी के 15,16,17,23,24,30,31 को हुई थी। इस चैंपियनशिप मे भारत के सभी प्रदेश से 1200 लोंगो ने भाग लिया जिसमें उत्तर प्रदेश से 66 प्रतिभागी थे। ध्रुव का चुनाव अब आने वाले फेडरेशन कप मे हुआ है। ध्रुव शर्मा 11 साल का है और कक्षा 6 सेंट टेरेसा स्कूल मे पढ़ता है। स्कूल मे उसके सभी अध्यापिका बहुत खुश है । स्कूल के डायरेक्टर रमन राजा खन्ना ने ध्रुव को विशेष शुभकामनाएं दीं और आने वाले समय का सितारा बताया। ध्रुव शर्मा ने हाल मे ही कोरोना से बचाव के लिए मिस्टर सोशल डिस्टेन्सर नाम की डिवाइस बनाई, जिसमें जैसे ही कोई उसके पास आएगा अलार्म बज जाएगा। जिसकी तारीफ़ सभी जगह हुई। ध्रुव पूर्व राष्ट्रपति और प्रसिद्ध साइंटिस्ट अब्दुल कलाम जी से साइंस के लिए प्रेरित है। मोदीजी और रामदेव जी के साथ मिलकर योग का प्रसार करना चाहता है जिससे सभी लोगो योग करके निरोग रहे ।


Comments
Post a Comment