आज एडीए फाउंडेशन स्टूडियो नेहरू नगर गाजियाबाद में सौरभ सिंह सिमरन एस्ट्रोलॉजर हिना शर्मा द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित कराया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नित्य गेम्स रैम वॉक और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में कई महिलाओं कई महिलाएं विजई रही आर्ची स्वाति ने मंच संचालन कर सबका मन मोह लिया एस्ट्रोलॉजर हिना शर्मा ने ने हरियाली तीज का महत्व बताते हुए कहा कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती जी का पूर्ण विवाह हुआ था जिसके लिए माता पार्वती जी 108 वर्ष तक तपस्या तपस्या की इस दिन महिलाओं को सोलह सिंगार कर भगवान शिव पार्वती जी का व्रत व पूजन पूजन कर बायना निकालकर अपनी पूजनीय को देकर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए इससे उन्हें अखंड सौभाग्यवती होने का सौभाग्य प्राप्त होता है तथा अविवाहित युवतियों को सही सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है डॉक्टर पूनम शर्मा डॉक्टर पूनम सिसोदिया डॉक्टर आंचल प्रियंका ठाकुर निर्णायक मंडल में रही कार्यक्रम में प्रकृति कपूर वर्षा अनामिका नीरू सूरी गीत वशिष्ठ आयुषी अंजू शर्मा की प्रस्तुति उत्तम रही अभिलाषा सीमा कुशवाहा डॉक्टर कनिका सुमन सुमन यादव खुशी का नीरू सूरी साधना जी कनिका मुख्य रूप से रही
*शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है आगे बढ़ने के लिए शिक्षा जरूरी है डॉ निधि वर्मा सी ई ओ एन ई सी*
शिक्षा जीवन में आगे बढ़ने और विकास का एक अनिवार्य पहलू है। इसके बिना किसी देश के विकास के लिए एक उत्कृष्टता की संभावना बहुत कम है। शिक्षा चरित्र निर्माण के साथ-साथ लोगों के व्यक्तित्व को आकार देने में एक आवश्यक भूमिका निभाती है। समाज के सभी लोगों को, युवाओं को शिक्षा के अधिकार का हकदार होना चाहिए। क्योंकि युवाओं को शिक्षित करके ही एक देश अपने भविष्य के विकास और प्रगति को सुनिश्चित कर सकता है। शिक्षा हमारे इतिहास, संस्कृति और हमारे अतीत के बारे में जानने में हमारी मदद करती है। समाज में सभी को जीवन में शिक्षा की आवश्यकता और उद्देश्य को समझना चाहिए।इस प्रकार एक ऐसे देश के लिए जो नए और युवा दिमाग से भरा है, शिक्षा आवश्यक है। हर व्यक्ति सोचने और न्याय करने की अपनी क्षमता के साथ पैदा होता है। शिक्षा के माध्यम से ही हम अपनी प्रतिभा को पहचान पाते हैं और लागू करने और अमल में लाने के बारे में सीखते हैं। हमारे देश के युवा उचित शिक्षा के साथ अच्छे विचार और व्यवहार से अभिनव लहर ला सकते हैं। इसलिए, भारत के विकास के लिए भारतीय युवाओं के पास खुद को सीखने और शिक्षित करने के लिए पर्याप्त संसाधन होन...
Comments
Post a Comment