Posts

Showing posts from July, 2022
Image
जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने नोएडा के सेंडहुड कॉन्वेंट स्कूल के मेधावी छात्र छात्राओं को  सम्मानित किया आज सेंटहुड कॉन्वेंट स्कूल दादरी नोएडा में मुख्य अतिथि जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय  अध्यक्ष हिमांशी शर्मा एवं स्कूल की प्रधानाचार्या डॉक्टर आशा शर्मा  ने आज स्कूल के मेधावी छात्र छात्राओं को साइकिल व गिफ्ट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया  इस अवसर पर मुख्य अतिथि हिमांशी शर्मा ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को अच्छे अंक लाने पर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती आशा शर्मा एवं स्कूल के सहप्रबंधक प्रिंसिपल एवं समस्त स्टाफ के सथ-साथ सभी छात्र छात्राओं को मैं अपनी तरफ से शुभकामनाएं देती हूं जिन्होंने बड़ी मेहनत कर एवं अच्छी पढ़ाई करके अपने स्कूल अपने माता पिता एवं अपने गुरुजनों का सम्मान रखा ।   मैं आशा करती हूं आगे भी आप अपने गुरुजनों के साथ-साथ अपने परिवार अपने माता पिता एवं स्कूल के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन  करेंगे  इस अवसर पर स्कूल की पप्रधानाचार्य डॉ आशा शर्मा ने सभी क...
Image
  आज एडीए फाउंडेशन स्टूडियो नेहरू नगर गाजियाबाद में सौरभ सिंह सिमरन एस्ट्रोलॉजर हिना शर्मा द्वारा हरियाली तीज का कार्यक्रम आयोजित कराया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया नित्य गेम्स रैम वॉक और विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में कई महिलाओं कई महिलाएं विजई रही आर्ची स्वाति ने मंच संचालन कर सबका मन मोह लिया एस्ट्रोलॉजर हिना शर्मा ने ने हरियाली तीज का महत्व बताते हुए कहा कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती जी का पूर्ण विवाह हुआ था जिसके लिए माता पार्वती जी 108 वर्ष तक तपस्या तपस्या की इस दिन महिलाओं को सोलह सिंगार कर भगवान शिव पार्वती जी का व्रत व पूजन पूजन कर बायना निकालकर अपनी पूजनीय को देकर आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए इससे उन्हें अखंड सौभाग्यवती होने का सौभाग्य प्राप्त होता है तथा अविवाहित युवतियों को सही सुयोग्य वर की प्राप्ति होती है डॉक्टर पूनम शर्मा डॉक्टर पूनम सिसोदिया डॉक्टर आंचल प्रियंका ठाकुर निर्णायक मंडल में रही कार्यक्रम में प्रकृति कपूर वर्षा अनामिका नीरू सूरी गीत वशिष्ठ आयुषी अंजू शर्मा की प्रस्तुति उत्तम रही अभिलाषा सीमा कुशवाहा डॉक्टर कनिका सुमन सुमन यादव ख...
Image
  क्लब द्वारा आयोजित तीज एवं राखी एग्जीबिशन मिलन बैंक्विट कवि नगर गाजियाबाद में हुआ इस एग्जिबिशन में महिलाओं के लिए एक ही छत के नीचे अपने तीज राखी के त्यौहार की संबंधित सभी वस्तुओं का स्टाल लगा जिसमें सैकड़ों स्टाल थे और हजारों की तादाद में महिलाओं में उत्साह देखा गया इस एग्जीबिशन में  हमारी विशेष अतिथि एवं गाजियाबाद की प्रथम नागरिक मेयर साहिबा श्रीमती आशा शर्मा जी ने भी सभी स्टॉल वालों को महिलाओं को और तरंग क्लब के सभी सदस्यों को इस आयोजन के लिए और   आने वाले त्यौहार तीज एवं राखी की शुभकामनाएं और बधाई दी उन्होंने कहा ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए जो हमारी भारतीय संस्कृति को हमेशा सबके बीच में लाते हैं एग्जीबिशन मैं तरंग क्लब की तरफ से महिलाओं के त्यौहार को देखते हुए फ्री डिजाइनिंग मेहंदी लगाने वाले दिल्ली से आए हुए कारीगरों द्वारा का स्टॉल महिलाओं को बहुत पसंद आया इस अवसर पर आयोजन करता चारू गुप्ता ,रुचि गर्ग थे उनको सहयोग देने वाले समाजसेवी प्रेम प्रकाश चीनी थे
Image
जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने आगरा निवासी श्रीमती दीपिका को बनाया जिला आगरा की महा नगर अध्यक्ष ।  इस नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने आशा व्यक्त की कि  दीपिका अपने जिले की महिलाओं व बेटियो को स्वास्थ  व हाइजीन के प्रति जागरूक करेगी व समाज को एक नई दिशा देने में अपना पूर्ण सहयोग संस्था को देगी ।  ताकि संस्था का महा अभियान  ""स्वच्छ भारत स्वस्थ बेटियां "" महा अभियान को मजबूत बना सके   

दीप प्रोडक्शन द्वारा हरियाणा जींद में नॉर्थ इंडिया टैलेंट शो का हुआ ऑडिशन

Image
  गाजियाबाद जींद हरियाणा में दीप प्रोडक्शन  द्वारा नॉर्थ इंडिया गोट टैलेंट शो का ऑडिशन कराया  जिसमें ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों ही तरह से स्टूडेंट ने participates ने अपने को रजिस्टर्ड कराया   जिंद निवासियों ने ऑडिशन मैं भाग लिया इस अवसर पर उन्होंने अपने टैलेंट को निखारा जिसमें बॉलीवुड आर्टिस्ट आदि समीर सागर शर्मा उपस्थित रहे मुख्य चीफ गेस्ट प्रदीप गिल रहे गेस्ट ऑफ ऑनर स्कूल प्रबंधक शरद आतरी रहे  जींद  एवं एंकर  परवेज निकेतन साहिल  team प्रोडक्शन की टीम का पूरा सहयोग रहा गेस्ट ऑफ ऑनर में मंजू मानव रही बेस्ट ऑफ  ऑफ द डे रूद्र सेठ राही तो डायरेक्टर दीप चौधरी Mr.Haryana  हरियाणा बॉलीवुड एक्टर आर्टिस्ट और डॉक्टर निधि C.E.O.N.E.C.ने सभी मेहमानों को तहे दिल से शुक्रिया किया और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर उनका उत्साह बढ़ाया

आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कोतवाली सिटी गाजियाबाद में हुई पीस कमेटी की मीटिंग

Image
  आज दिनांक 6 जुलाई 2022 को थाना कोतवाली परिसर में एडीएम सिटी विपिन कुमार , एसपी सिटी  निपुण अग्रवाल , सिटी मजिस्ट्रेट  गंभीर सिंह एवं थाना प्रभारी  अमित खारी  के नेतृत्व में आगामी त्योहार ईद की एवं कावड़ की मीटिंग सफल संपन्न हुई,  जिसमें कई खास बिंदुओं पर विशेष चर्चा हुई जैसे कि किसी प्रकार का प्रतिबंधित पशु की कुर्बानी नहीं दी जाएगी  जो भी कुर्बानी घरों में दी जाएगी वह सीधा उन्हीं स्थल पर पहुंचाई जाएगी जहाँ से नगर निगम की गाड़ियां उसको उठाती हैं किसी भी प्रकार का कुर्बानी का अवशेष सड़कों पर या घर के बाहर ना गिरा उसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। एवं कावड़ को देखते हुए सभी डिजिटल वॉलिंटियर अपनी पूरी टीम के साथ ड्रेस कोड में अलग-अलग पालीयों में ड्यूटी पर रहेंगे मीटिंग में जोनल प्रभारी नगर निगम गाजियाबाद  गजेंद्र सिंह एवं थाना कोतवाली के सभी  संभ्रांत  व्यक्ति एवं डिजिटल वॉलिंटियर टीम के सदस्य एवं डिजिटल वालीइंटर मौजूद रहे !
Image
  राहुल गांधी  की झूठी खबर चलाने को लेकर ज़ी न्यूज़ स्टूडियो का घेराव करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजेंद्र यादव संगठन प्रभारी अमोल वशिष्ठ पूर्व महानगर अध्यक्ष वीके अग्निहोत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजाराम भारती प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुरेंद्र शर्मा शर्मा युवा कांग्रेस महानगर अध्यक्ष गाजियाबाद अमित यादव जिला उपाध्यक्ष कपिल यादव पंकज तंजानिया , वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेमप्रकाश चीनी को गिरफ्तार किया गया सभी को सेक्टर 20 थाने ले जाया गया।