श्री बांके बिहारी परिवार गाजियाबाद द्वारा गंधर्व संगीत महाविद्यालय नेहरू नगर में(बसंत टॉकीज )के सामने बिहारी जी को 108 किलो आम व दुध का भोग लगाया गया उसके उपरांत सभी ने बाद मे प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम मैं आने वालों ने आम एवं दूध ग्रहण कर प्रसाद का भरपूर आनंद लिया संस्था के संस्थापक मनमोहन मित्तल अध्यक्ष बी एन अग्रवाल ने आने वाले सभी अतिथियों का स्वागत किया इस अवसर पर राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त बलदेव राज शर्मा व्यापारी एवं सपा नेता अभिषेक गर्ग ,प्रेमचंद गुप्ता ,व्यापारी व कांग्रेस नेता प्रेम प्रकाश चीनी,कवि राज कौशिक, सुरेंद्र शर्मा ,डॉक्टर तारा गुप्ता ,ममता गुप्ता, रेखा अग्रवाल, नवीन गर्ग, मनोज गुप्ता, विनोद मित्तल ,बालकिशन गुप्ता ,प्रदीप गर्ग ,राजीव राज त्यागी ,अवधेश मित्तल ,कृष्ण वीर सिरोही ,देवेंद्र अग्रवाल ,पार्षद राजेंद्र तितोरिया ,शिवकुमार अग्रवाल ,मुकेश कंसल, शुभम गुप्ता ,आयुष उपाध्याय संचित गोयल ,संदीप ,मयंक सहित सभी ने प्रसाद ग्रहण किया और अपना सहयोग दिया!
*शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है आगे बढ़ने के लिए शिक्षा जरूरी है डॉ निधि वर्मा सी ई ओ एन ई सी*
शिक्षा जीवन में आगे बढ़ने और विकास का एक अनिवार्य पहलू है। इसके बिना किसी देश के विकास के लिए एक उत्कृष्टता की संभावना बहुत कम है। शिक्षा चरित्र निर्माण के साथ-साथ लोगों के व्यक्तित्व को आकार देने में एक आवश्यक भूमिका निभाती है। समाज के सभी लोगों को, युवाओं को शिक्षा के अधिकार का हकदार होना चाहिए। क्योंकि युवाओं को शिक्षित करके ही एक देश अपने भविष्य के विकास और प्रगति को सुनिश्चित कर सकता है। शिक्षा हमारे इतिहास, संस्कृति और हमारे अतीत के बारे में जानने में हमारी मदद करती है। समाज में सभी को जीवन में शिक्षा की आवश्यकता और उद्देश्य को समझना चाहिए।इस प्रकार एक ऐसे देश के लिए जो नए और युवा दिमाग से भरा है, शिक्षा आवश्यक है। हर व्यक्ति सोचने और न्याय करने की अपनी क्षमता के साथ पैदा होता है। शिक्षा के माध्यम से ही हम अपनी प्रतिभा को पहचान पाते हैं और लागू करने और अमल में लाने के बारे में सीखते हैं। हमारे देश के युवा उचित शिक्षा के साथ अच्छे विचार और व्यवहार से अभिनव लहर ला सकते हैं। इसलिए, भारत के विकास के लिए भारतीय युवाओं के पास खुद को सीखने और शिक्षित करने के लिए पर्याप्त संसाधन होन...
Comments
Post a Comment