*कानपुरः-की ख़ास रिपोर्ट*/भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी का 131 उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया और साथ ही लोगों में दिखा उत्सहा आज डॉ बाबा भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिवस मनाया गया और साथ ही कानपुरः-के प्रत्येक स्थान से सोभा यात्रा भी निकाली गई इस दौरान कानपुर चुन्नीगंज ,आर्य नगर सब्जी मंडी हो कर कई जगहा पे भव्य स्वगत और माल्यापन मिठाई वितरण किया गया इस दौरान उपस्थिति:-दिलीप ,इस कुमार ,बउवा ,संजय ,ब्यूरो चीफ़ जीतेन्द्र वर्मा ,रहे कानपुर से *टाइगर पासवान की ख़ास रिपोर्ट*
*शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है आगे बढ़ने के लिए शिक्षा जरूरी है डॉ निधि वर्मा सी ई ओ एन ई सी*
शिक्षा जीवन में आगे बढ़ने और विकास का एक अनिवार्य पहलू है। इसके बिना किसी देश के विकास के लिए एक उत्कृष्टता की संभावना बहुत कम है। शिक्षा चरित्र निर्माण के साथ-साथ लोगों के व्यक्तित्व को आकार देने में एक आवश्यक भूमिका निभाती है। समाज के सभी लोगों को, युवाओं को शिक्षा के अधिकार का हकदार होना चाहिए। क्योंकि युवाओं को शिक्षित करके ही एक देश अपने भविष्य के विकास और प्रगति को सुनिश्चित कर सकता है। शिक्षा हमारे इतिहास, संस्कृति और हमारे अतीत के बारे में जानने में हमारी मदद करती है। समाज में सभी को जीवन में शिक्षा की आवश्यकता और उद्देश्य को समझना चाहिए।इस प्रकार एक ऐसे देश के लिए जो नए और युवा दिमाग से भरा है, शिक्षा आवश्यक है। हर व्यक्ति सोचने और न्याय करने की अपनी क्षमता के साथ पैदा होता है। शिक्षा के माध्यम से ही हम अपनी प्रतिभा को पहचान पाते हैं और लागू करने और अमल में लाने के बारे में सीखते हैं। हमारे देश के युवा उचित शिक्षा के साथ अच्छे विचार और व्यवहार से अभिनव लहर ला सकते हैं। इसलिए, भारत के विकास के लिए भारतीय युवाओं के पास खुद को सीखने और शिक्षित करने के लिए पर्याप्त संसाधन होन...
Comments
Post a Comment