*संयोग से डी वी ऐफ कोरडीनेटर गगनदीप सिंह के जनमदिन के साथ ग़ाज़ियाबाद पुलिस के कप्तान पवन कुमार IPS का भी जनमदिन है दोनो ने मिलकर केक 🎂कट करके जनमदिन मनाया💐💐💐💐💐💐
*ग़ाज़ियाबाद का सितारा ध्रुव शर्मा अपने नाम को सार्थक करते हुए*
सेंट टेरेसा स्कूल, इंदिरापुरम के छात्र ध्रुव शर्मा ने 45th नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप मे कांस्य पदक जीतकर ग़ाज़ियाबाद जिले का नाम रोशन किया । ये चैंपियनशिप जनवरी के 15,16,17,23,24,30,31 को हुई थी। इस चैंपियनशिप मे भारत के सभी प्रदेश से 1200 लोंगो ने भाग लिया जिसमें उत्तर प्रदेश से 66 प्रतिभागी थे। ध्रुव का चुनाव अब आने वाले फेडरेशन कप मे हुआ है। ध्रुव शर्मा 11 साल का है और कक्षा 6 सेंट टेरेसा स्कूल मे पढ़ता है। स्कूल मे उसके सभी अध्यापिका बहुत खुश है । स्कूल के डायरेक्टर रमन राजा खन्ना ने ध्रुव को विशेष शुभकामनाएं दीं और आने वाले समय का सितारा बताया। ध्रुव शर्मा ने हाल मे ही कोरोना से बचाव के लिए मिस्टर सोशल डिस्टेन्सर नाम की डिवाइस बनाई, जिसमें जैसे ही कोई उसके पास आएगा अलार्म बज जाएगा। जिसकी तारीफ़ सभी जगह हुई। ध्रुव पूर्व राष्ट्रपति और प्रसिद्ध साइंटिस्ट अब्दुल कलाम जी से साइंस के लिए प्रेरित है। मोदीजी और रामदेव जी के साथ मिलकर योग का प्रसार करना चाहता है जिससे सभी लोगो योग करके निरोग रहे ।
Comments
Post a Comment