गाजियाबाद महिला प्रशिक्षण संस्थान द्वारा झुग्गियों में मनाया गया नेशनल गर्ल चाइल्ड डे

 


आज महिला प्रशिक्षण संस्थान द्वारा नेशनल गर्ल चाइल्ड-डे गंगापुरम झुग्गियों में बच्चो के साथ मनाया गया | महिला प्रशिक्षण संस्थान की संस्थापक शैली सेठी ने सभी बच्चो के साथ मानव श्रृंखला' बनाकर बेटियों के लिए बराबरी के अधिकार से जागरूक किया |शैली सेठी ने बताया की आज भी बेटे बेटी को लेकर सदैव पक्षपात रहता है फिर चाहे वो बेटियों का संपत्ति में हिस्से को लेकर विवाद हो,राजनैतिक क्षेत्र हो य़ा कार्यक्षेत्र पर समान वेतन का अधिकार आदि , बेटियों को सदैव प्रतिक्षा करनी होती है | जिस दौर में स्त्रियों ने अमूमन हर स्तर पर यह साबित किया है कि वे घर से लेकर दहलीज से बाहर किसी भी मोर्चे पर मुश्किल और जटिल हालात का बराबरी से सामना कर सकती हैं, उसमें उनकी क्षमताओं को कठघरे में करना अपने आप में बेहद अफसोसजनक पहलू है। ऐसे में सभी को चाहिये की बेटियों के साथ पक्षपात ना करे ओर उनहे हर क्षेत्र में बराबरी का अधिकार दे,तभी सही अर्थ में राष्ट्रीय बालिका दिवस कहलायेगा |सभी देशवासियों को राष्ट्रीय बालिका दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं |
 शैली सेठी, संस्थापक
महिला प्रशिक्षण संस्थान



Comments

Popular posts from this blog