शिप्रा कृष्णा सोसायटी में मनाया गया बंधन मुक्ति दिवस
शिप्रा कृष्णा विस्टा सोसाइटी इंदिरापुरम में रविवार को सालाना बंधन मुक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने भंडारा किया और शांति यज्ञ का आयोजन किया। सोसाइटी की प्रेसिडेंट प्रिया बिष्ट ने बताया कि ये उत्सव खुशी के तौर में मनाया जा रहा है क्योंकि आज से करीब एक साल पहले सोसायटी के लोगों ने बिल्डर से कब्जा मुक्त कराकर इसेआरडब्ल्यूए ने टेकओवर किया था।
प्रिया बिष्ट ने बता या कि सोसायटीज के रूल्स के हिसाब से बिल्डर को 2 साल के बाद सब कुछ आरडब्ल्यूए को सौप देना चाहिए लेकिन बिल्डर ने ऐसा नहीं किया था। बीते 12 वर्षो से बिल्डर मेनटेंस का खर्चा सोसाइटी के लोगो से ले रहे थे और उसकी आधी रकम भी मेनटेंस में नहीं लगा रहे थे। सोसाइटी के लोग बहुत तंग हो चुके थे। इसे लेकर कई बार प्रशासन से बिल्डर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी।
प्रिया बिष्ट का कहना है कि 2 जनवरी 2020 रेजिडेंट्स ने धरना प्रदर्शन किया और रेजीडेंट्स ने बिल्डर्स से टेकओवर करते हुए इसकी सूचना सिटी मजिस्ट्रेट को सूचित कर दिया। अब रेजिडेंट्स ने इसे बंधन मुक्ति का नाम दिया। आज के इस आयोजन में प्रिया बिष्ट प्रेजिडेंट, वाईस प्रेजिडेंट अमन जैन, जनरल सेक्रेटरी अर्चना अरोरा, ट्रेझर नोबोमित मुखर्जी, प्रेजिडेंट सीनियर सिटीजन एल बी माहेश्वरी और समस्त सोसाइटी के लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment