सेवा सर्मपण सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल मे बच्चों के बांटे गर्म मोजे,टोपे,कापियां ,विस्किट आदि सामान--
इनर व्हील क्लव आफ गाजियावाद ग्रेटर के द्वारा सेवा सर्मपण सरस्वती विद्या मन्दिर स्कूल इन्डस्ट्रीयल एरिया बुलन्दशहर रोड निकट श्यामामुखर्जी चौंक पर स्कूली बच्चों को सर्दी के मौसम में गर्म मोजे,टोपे,कपियां,और खाने के सामान वितरण किये गये,इसमें डी सी बंसल को आमन्त्रित किया गया ,यह संस्था इस तरह के पुण्य कार्य लगातार करती रहती है,इसमें मुख्य रूप से सुभाष गुप्ता एंव उनकी पत्नी सुषमा गुप्ता के साथ इनर व्हील की महिला टीम ने अनुकरणीय सहयोग दिया , डी सी बंसल(पुरूषार्थ सेवा समिति गाजियाबाद,) सुभाष गुप्ता(इनर व्हील क्लव ऑफ ग्रेटर गाजियावाद)
Comments
Post a Comment