: डॉक्टर अरूण कुमार ने बताया कि 100 करोड़ लोगो ने जो वैक्सीन लगवाई हैं उससे बहुत फायदा होगा और ओमिक्रोन होने की संभावना बहुत कम होगी।: ओमिक्रोन से डरना नहीं बस सावधान रहना हैं ।
कोरोना वारियर डॉक्टर अरूण कुमार ने आज लखनऊ सुपरफास्ट खबरे अखबार की गाजियाबाद की ब्यूरो चीफ को विशेष इंटरव्यू मैं बताया के हमे ओमिक्रॉन से डरना नहीं हैं बस पहले की तरहा प्रिकॉशन के साथ रहना हैं।
डॉक्टर अरूण कुमार ने सबको मास्क लगाने और दूरी बनाने की अपील की और कहा के डरने की जरूरत नहीं सावधान रहने कि जरूरत हैं ।
कोरोना काल मैं डॉक्टर अरूण कुमार ने लगभग 9000 लोगो की जान बचाई थी जिसके लिए उन्हें उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव ने सभाशी दी और कहा देश को आप जैसे वॉरियर्स की बहुत जरूरत है ।
Comments
Post a Comment