5 दिसंबर 2021, को गाजियाबाद का सबसे बड़ा डांस चैंपियनशिप रेडी टू डांस एंड इन्फ्लुएंसर अवार्ड का आयोजन हुआ द एर्डेंट्स स्किल एंड डेवलपमेंट ट्रस्ट की तरफ से, जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में था।  जिसके ऑर्गनाइजर  सौम्या जिंदल सैम और ट्रस्ट के सचिव पंकज जिंदल  और रेणु जिंदल  मुख्य प्रबंधक हैं।





 जिसमे गाजियाबाद के गणमान्य जन उपस्थित थे मुख्य अतिथि के रूप में प्रेम चंद गुप्ता और एन पी गोयल रहे डांस प्रोग्राम  की शान रहे।

 बाकी अथिथियो में अमित गर्ग, रोहित राजपूत, समीर खान, निधि वर्मा, राजेश गर्ग, नितिन शर्मा, तरुण गोयल, प्रेम प्रकाश चीनी।





 लगभग 100 के करीब बच्चों  ने भाग लिया जो अलग शहर से आए नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद, हरियाणा, हापुड़, अलीगढ़, आदि 

 लोगो का कहना है की ऐसा आयोजन बार बार किया जाए।  लोगो को इस आयोजन की जरूरत है।

Comments

Popular posts from this blog

*ग़ाज़ियाबाद का सितारा ध्रुव शर्मा अपने नाम को सार्थक करते हुए*

*शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है आगे बढ़ने के लिए शिक्षा जरूरी है डॉ निधि वर्मा सी ई ओ एन ई सी*