वैश्य परिवार गाजियाबाद की दूसरी बैठक का आयोजन 19 दिसंबर को गाजियाबाद में होने वाले वैश्य महाकुंभ की तैयारियों के लिए पटेल नगर 2nd नवीन गर्ग के निवास पर हुई जिस में उपस्थित वैश्य बंधुओं ने रैली में अधिक से अधिक वैश्य बंधुओं को साथ लाने का वादा किया बैठक में आए सभी बंधुओं को मनमोहन के द्वारा कुंभ की पूरी जानकारी दी तथा अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी देवेंद्र सिंघल ने की बैठक में संरक्षक नवीन गर्ग ने भी विचार रखे तथा अध्यक्ष बीएन अग्रवाल ने धन्यवाद किया उपाध्यक्ष अनिल जिंदल व सदस्य अरुण मामा अनिल गुप्ता विमल गर्ग अजय मित्तल निखिल सिंगल मनमोहन गर्ग बृजेश गर्ग राजेंद्र बंसल राकेश आदि रहे
 

Comments

Popular posts from this blog

*ग़ाज़ियाबाद का सितारा ध्रुव शर्मा अपने नाम को सार्थक करते हुए*

*शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है आगे बढ़ने के लिए शिक्षा जरूरी है डॉ निधि वर्मा सी ई ओ एन ई सी*