*मिशन सुरक्षा में जुड़े चिकित्सकों का PCRA & विनायक हॉस्पिटल एवं UPPRC द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान* ------------------------------------- *विनायक मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल* गुलधर गाजियाबाद में *मिशन सुरक्षा 2021* से जुड़े *100 चिकित्सकों* को *कोरोना योद्धा सम्मान* से सम्मानित किया गया। *मुख्य अतिथि* पीसीएमए के *राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा* एवं *डॉ पी के झा* MBBS MD वे *डॉ प्रज्ञा जायसवाल* तथा *श्रीमती इंदु देवी* (संचालिका वृद्धा आश्रम दुहाई) रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता *डॉ राजाराम आर्य जी* ने गणेश जी की पूजा करने के बाद प्रारंभ की। इस अवसर पर *पी सी एम ए* के *राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एस के शर्मा* ने *मिशन सुरक्षा 2021* से जुड़े सभी चिकित्सकों को *करोना योद्धा सम्मान* से सम्मानित होने के लिए बधाइयां दी एवं मेडिकल एजुकेशन अवेयरनेस के बारे में समझाया। *विनायक हॉस्पिटल के सीनियर डॉ विनय जी* द्वारा एवं उनकी टीम के द्वारा सभी चिकित्सकों को *फूल माला पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित* किया गया डॉ विनय (एम डी) जी ने दूर दराज से आए सभी चिकित्सकों का धन्यवाद किया। डॉ पिंकी चौधरी (UPPRC एजुकेशन काउंसिल) ने सभी चिकित्सकों को मेडिकल एजुकेशन की बारीकी के बारे में समझाया साथ ही डॉ जमील खान (राष्ट्रीय महासचिव) व आर के शर्मा ने सभी चिकित्सकों को संबोधित किया कार्यक्रम की व्यवस्था *पी सी एम ए* के वरिष्ठ चिकित्सक *डॉ जुबेर त्यागी* व *जिला अध्यक्ष डॉ आर के वर्मा* ने क इस अवसर पर *डॉ पिंकी चौधरी* (डायरेक्टर UPPRC एजुकेसन काउंसिल) *डॉ जुबेर त्यागी* (प्रदेश महासचिव) *डॉ आर के शर्मा* (जिला अध्यक्ष गाजियाबाद) *डॉ सुनील वशिष्ठ* (जिला प्रभारी) *डॉ फहीम मालिक* (प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली) *डॉ वाई एस राठौड़*(नेशनल प्रोमोटर) *डॉ आर के शर्मा* (मोदी नगर अध्यक्ष) डॉ शकील डॉ राजू खान डॉ ए रहमान डॉ राजकुमार यादव डॉ शहजाद डॉ बिलाल डॉ नसीम अहमद डॉ पंकज डॉ कर्मवीर सिंह डॉ शकील डॉ एम सी वर्मा डॉ एनके प्रजापति डॉ सुनील डॉ रतन पाल डॉ इमरान डॉ विनय डॉ समीर अंसारी डॉ रतन सिंह डॉ साहब आलम डॉ लक्की राघव डॉक्टर बी पी शर्मा आदि सैकड़ों चिकित्सक उपस्थित रहे।
*ग़ाज़ियाबाद का सितारा ध्रुव शर्मा अपने नाम को सार्थक करते हुए*
सेंट टेरेसा स्कूल, इंदिरापुरम के छात्र ध्रुव शर्मा ने 45th नेशनल योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप मे कांस्य पदक जीतकर ग़ाज़ियाबाद जिले का नाम रोशन किया । ये चैंपियनशिप जनवरी के 15,16,17,23,24,30,31 को हुई थी। इस चैंपियनशिप मे भारत के सभी प्रदेश से 1200 लोंगो ने भाग लिया जिसमें उत्तर प्रदेश से 66 प्रतिभागी थे। ध्रुव का चुनाव अब आने वाले फेडरेशन कप मे हुआ है। ध्रुव शर्मा 11 साल का है और कक्षा 6 सेंट टेरेसा स्कूल मे पढ़ता है। स्कूल मे उसके सभी अध्यापिका बहुत खुश है । स्कूल के डायरेक्टर रमन राजा खन्ना ने ध्रुव को विशेष शुभकामनाएं दीं और आने वाले समय का सितारा बताया। ध्रुव शर्मा ने हाल मे ही कोरोना से बचाव के लिए मिस्टर सोशल डिस्टेन्सर नाम की डिवाइस बनाई, जिसमें जैसे ही कोई उसके पास आएगा अलार्म बज जाएगा। जिसकी तारीफ़ सभी जगह हुई। ध्रुव पूर्व राष्ट्रपति और प्रसिद्ध साइंटिस्ट अब्दुल कलाम जी से साइंस के लिए प्रेरित है। मोदीजी और रामदेव जी के साथ मिलकर योग का प्रसार करना चाहता है जिससे सभी लोगो योग करके निरोग रहे ।






Very nice work go ahead its amazing
ReplyDelete